“मुंह पर मीठी बातें, बगल में टैरिफ़ का वार: ट्रंप की नीतियों के बीच भारत की चाबहार रणनीति”
भारत-अमेरिका रिश्तों की कहानी हमेशा से थोड़ी उलझी रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में इसे और पेचीदा बना दिया। एक तरफ मंच पर मोदी के साथ “Howdy Modi” जैसी शानदार तस्वीरें थीं, तो दूसरी तरफ व्यापार युद्ध, आयात शुल्क और वीज़ा पाबंदियों की तलवार। मीठी बातों का आवरण था, मगर पीछे टैरिफ़ का…