ओमान के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं और एक गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।
Written By:Ashish kaushik
http://instagram.com/aaki_news24

पाकिस्तानी ने टी20 एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में ओमान की टीम को 93 रनों से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। इसके बाद ओमान की टीम सिर्फ 67 रन बना सकी। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वह रन बनाना तो दूर, क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे।
सलमान अली बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
ओमान के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। लेकिन वह पहली गेंद पर ही बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में हम्माद मिर्जा को कैच थमा बैठे। गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आई और वह सही से टाइम नहीं कर पाए। उनका विकेट आमिर कलीम ने हासिल किया। ओमान के खिलाफ मैच में वह खाता तक नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए।
सलमान अली आगा ने टॉस के समय कही ये बात
टॉस के समय सलमान अली आगा ने कहा था कि हम रन बनाना चाहते हैं और विरोधी टीम को प्रेशर में लाना चाहते हैं। हम पिछले 2-3 महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम फरवरी से साथ खेल रहे हैं। हम उम्मीद से बेहतर स्कोर बनाना चाहते हैं। सलमान की ये बड़ी-बड़ी डींगे धरी रह गईं। जब वह ओमान के खिलाफ खुद ही अपना खाता नहीं खोल पाए। जबकि ओपनर सैम अयूब भी गोल्डन डक पर आउट हुए।
पाकिस्तान के लिए खेले 26 T20I मैच
सलमान अली आगा ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 489 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 25.27 रहा है। T20I क्रिकेट में उन्होंने अभी तक चार अर्धशतक लगाए हैं।
One thought on “एशिया कप 2025: पहले ही मैच में हारा पाकिस्तान, कप्तान की बड़ी-बड़ी बातें निकलीं खोखली”